Breaking News

गुजरात: निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, छह नगर निगमों में रूपाणी सरकार की परीक्षा

अहमदाबाद। गुजरात निकाय चुनाव (Gujarat Nikay Chunav) के लिए मतदान शुरू हो चुका है। प्रदेश में छह नगर निगमों के लिए मतदन हो रहा है। अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट नगर निगम चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए ये एक परीक्षा की तरह देखा जा रहा है। ये अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर सकते हैं।

चार राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, सरकार उठा सकती है कड़े कदम

अधिकारियों के अनुसार कुल 575 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए 2,276 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से भाजपा के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, एनसीपी के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। चुनाव की मतगणना 23 फरवरी को होनी है।

एक चुनाव अधिकारी के अनुसार इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है। इनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 11,121 चुनाव बूथ में से 2,255 संवेदनशील तथा 1,188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments