Breaking News

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में छाया रहा घना कोहरा, आने वाले दिनों में सर्दी से राहत उम्मीद ज्यादा

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज भी घना कोहरा छाया रहा। बारापुला फ्लाईओवर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, आईटीओ, इंडिया गेट व अन्य इलाकों में विजिबिलिटी भी कम रही। दिल्ली में रविवार की सुबह घने कोहरे का असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी दिखा।

भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 21 जनवरी तक कोहरा दिल्ली एनसीआर के लोगों को सताएगा लेकिन तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड की ठिठुरन से राहत मिलेगी।

आईएमडी के मुताबिक सोमवार से दिल्ली में हवा पूर्व दिशा की तरफ से रहेगी। इसके चलते दिल्ली के तापमान में दो से तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। अभी तक देश की राजधानी में आने वाली हवा उच्च हिमालयी क्षेत्र की तरफ से या फिर राजस्थान की तरफ आ रही थी। इन दोनों ही दिशाओं से आने वाली हवा वहां की ठंड अपने साथ लेकर आ रही थीं। लेकिन, सोमवार से हवा की दिशा बदलेगी और मुख्यतः पूर्वी हवाएं अपने साथ गर्मी लेकर आएंगी। इससे तापमान में इजाफा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments