Breaking News

Bird flu : पके चिकन और अंडे से डरने की जरूरत नहीं, केंद्र ने राज्यों से प्रतिबंध हटाने की अपील की

नई दिल्ली। देशभार में बर्ड फ्लू के कहर के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे पोल्ट्री की बिक्री पर प्रतिबंध को हटा दें। साथ ही गैर संक्रमित क्षेत्रों, राज्यों में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री की अनुमति दें। केंद्र सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि अच्छी तरह से पकाए गए चिकन और अंडे को सुरक्षित होने का भरोसा भी दिया है।

महाराष्ट्र के नौ जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए, कई राज्यों में संक्रमण में तेजी आई

मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि लोगों को बर्ड फ्लू को लेकर जारी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि प्रतिबंध से पोल्ट्री और अंडा बाजारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे पोल्ट्री और मक्के के किसान प्रभावित हुए हैं।

बर्ड फ्लू को लेकर एफएएचडी ने राज्य सरकारों से अपील की है कि वे पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। गैर संक्रमित क्षेत्रों, राज्यों से पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री की अनुमति दें। बता दें कि कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात बर्डफ्लू की चपेट में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments