Breaking News

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, IIM इंदौर को मिला अयोध्या को खूबसूरत बनाने का जिम्मा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान राम की नगरी अयोध्या देश और दुनिया की सबसे ज्यादा खूबसूरत शहर बनाने का निर्णय लिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अपने फैसले के अनुरूप राज्य सरकार ने अयोध्या को दुनिया का बेहतरीन धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही इसे सजाने संवारने का जिम्मा आईआईएम इंदौर के विशेषज्ञों को सौंपा है।

राम मंदिर के लिए निधि संग्रह के कार्य में हर घर पर पहुुंचेंगे कार्यकर्ता

सरकार के इस फैसले के बाद अब नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को आईआईएम-इंदौर के विशेषज्ञ स्वच्छता, सजावट और सुविधाओं का नया पाठ पढ़ाएंगे। इसके लिए अयोध्या नगर निगम और आईआईएम प्रबंधन के बीच करार हो गया है।

बता दें कि स्वच्छता की रैंकिंग में इंदौर लगातार पहले नंबर पर है। इसलिए तय किया गया है कि इंदौर की तर्ज पर ही अयोध्या में कैपेसिटी बिल्डिंग और ट्रेनिंग का काम होगा। यातायात को बेहतर बनाने और पर्यटकों को बिना किसी परेशानी राम नगरी के भ्रमण कराने के लिए आईआईएम नगर निगम को योजनाएं सुझाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments