Breaking News

Corona Vaccine : सियासी कारणों से टीकारकण के खिलाफ जारी है दुष्प्रचार - डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी बहस के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस मुद्दे पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश में कल तक करीब 8 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें से गिनती के लोगों को साइड इफेक्ट हुए हैं जो साधारण तौर पर सामान्य वैक्सीन में होते हैं।

राजनीतिक कारणों से हो रहा है दुष्प्रचार

इस कार्यक्रम में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश में कुछ लोग जान बूझकर केवल राजनीतिक कारणों से वैक्सीनेशन के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। इससे समाज के एक छोटे वर्ग में वैक्सीन को लेकर झिझक पैदा हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि जिन लोगों के मन में दुष्प्रचार के कारण गलतफहमी हुई है उनको भी वैक्सीन लेने के कारण कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

इस बीच जानकारी यह आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण में खुद कोरोना का टीका लगवाएंगे। इस बारे में बताया गया है कि पीएम मोदी फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगने के बाद टीका लगवाएंगे । चूंकि पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगा है, इसलिए उन्होंने खुद टीका नहीं लगवाया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments