Breaking News

साल के आखिरी Mann Ki Baat में पीएम मोदी कर सकते हैं खेती-किसानी की बात, किसान ताली-थाली बजा जताएंगे विरोध

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के आखिरी मन की बात ( Mann Ki Baat ) करेंगे। देश के लोकप्रिय कार्यक्रम में पीएम मोदी खेती-किसानी पर बात विचार सभी से साझा कर सकते हैं। पीएम सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी से इसे प्रसारित किया जाएगा।

नाराज किसान विरोध में बजाएंगे ताली-थाली

दूसरी तरफ एक माह से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसान इस बार ताली और थाली बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का विरोध करेंगे। कुछ किसान संगठनों के नेता पहले ही कार्यक्रम का विरोध करने को लेकर अपनी मंशा जग जाहिर कर चुके हैं।

29 को दिसंबर किसान करेंगे सरकार से बात

बता दें कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े आंदोलनकारी किसानों ने बातचीत की सरकार की पेशकश को शनिवार को स्वीकार कर लिया। आंदोनकारी 40 किसान संघों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक में यह फैसला लिया गया। किसान नेताओं की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया। किसान नेताओं ने सरकार के साथ बातचीत के लिए 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे का वक्त तय किया है। बातचीत के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन को चुना गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments