Breaking News

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के शोपियां ( Encounter in Shopian ) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों ( Terrorist killed in Encounter ) को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

VIDEO: किसान आंदोलन पर बोले PM- सरकार कृषि कानूनों पर बातचीत को तैयार

Farmer Protest: PM की अपील पर किसान वार्ता को राजी, कृषि मंत्रालय की चिठ्ठी पर फैसला कल

छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस के अनुसार बारामूला में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने उस स्थान पर शून्य किया, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी आग की चपेट में आ गए जिससे बंदूक की गोली चल गई। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी समय समय पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। हालांकि भारतीय जवानों की चौकसी के चलते आतंकी पुलवामा हमले के बाद से किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments