Breaking News

राजनाथ सिंह ने IAF अकादमी में ग्रेजुएशन परेड का लिया जायजा, कहा - सेना चुनौतियों का जवाब देने के लिए तैयार

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना के डुंडीगल स्थित भारतीय वायुसेना अकादमी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एयर फोर्स अकादमी का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने आईएएफ के जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। इसके लिए हमारी तैयारी युद्धस्तर की है।

चीन और पाक के साथ तनाव का किया जिक्र

एक दिन पहले डीआरडीओ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि इस समय देश की उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर चुनौतियां भी हमारे संसाधनों के लिए चुनौती हैं। मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि सीमाओं पर संसाधनों की कोई कमी नहीं हो। उन्होंने कहा था कि उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव जारी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम भारत को महाशक्ति बनाना चाहते हैं और डीआरडीओ के वैज्ञानिक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments