Breaking News

Britain से China पहुंचा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नई दिल्ली। साल 2020 बीत गया और 2021 का नया आगाज हो चुका है लेकिन कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच सूचना यह है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन से चीन पहुंच गया है। ब्रिटेन से लौटी 23 साल की एक महिला में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आया था। अब यह स्ट्रेन दुनियाभर में फैल रहा है। भारत में इस वायरस का मामला सामने आ चुका है।

शराब से संबंध और जीन में बदलाव जैसी कोरोना वैक्सीन जुड़ी हैरानी भरी जानकारी

23 साल की महिला पाई गई संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन 23 साल की एक महिला में मिला हैं। वह ब्रिटेन से लौटी थी, जिसके बाद 14 दिसंबर को शंघाई में उनका टेस्ट हुआ था। महिला में नया स्ट्रेन मिलने के बाद उन्हें अब क्वारनटीन कर दिया गया है। साथ ही महिला के संपर्क में आने वालों को ट्रेस कर क्वारनटाइन किया जा रहा है।

बता दें कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद लोग में डरे हुए हैं। हालांकि कोरोना वायरस के जानकारों का मानना है कि नया स्ट्रेन मूल वायरस के मुकाबले 70 फीसदी अधिक संक्रामक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments