Breaking News

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी अचानक पहुंचे गुरुद्वारा रकाबगंज, गुरु तेग बहादुर को किया नमन

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ जहां किसानों का आंदोलन 25वें दिन भी जारी है। आज एक तरफ किसान संगठनों के नेता दिल्ली बॉर्डर और पंजाब में आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की यादव में शहीदी दिवस मना रहे हैं वहीं पीएम नरेंद्र मोदी अचानक दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचकर सबको चौंका दिया है। पीएम ने रविवार की सुबह गुरुद्वारा रकाब गंज का दौरा किया। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी और माथा टेका।

बता दें कि किसान संगठनों के नेता दिल्ली बॉर्डर पर आज आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों की याद में किसान संगठनों ने श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन दिल्ली बॉर्डर सहित पूरे पंजाब में होगा। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि किसानों और केंद्र के बीच अगले दो तीन दिनों मंख बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समाधान चर्चा के ज़रिए होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments