Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया जीत का दावा, कहा - हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे

नई दिल्ली। अमरीका में राष्ट्रपति पद को लेकर मतगणना का काम जारी है। इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। इस बार हार और जीत का फैसला कानूनी जंग के जरिए होगा। हमारे पास कानूनी जंग के लिए काफी सबूत हैं। अब इस मुद्दे पर अंतिम फैसला दुनिया की सबसे बड़ी अदालत अमरीकी सुप्रीम कोर्ट में होगा। उन्होंने कहा कि हम इस तरह चुराए गए वोटों के जरिए किसी को चुनाव जीतने नहीं देंगे।

विरोधी प्रत्याशी हमसे जीत छीनने की कोशिश कर रहे हैं

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने कुछ राज्यों में धांधली का दावा किया है। जो बाइडेन हर जगह फिर से गिनती चाहते हैंं। परस्पर विरोधी दावों के बीच मुझे लगता है कि इस बारे में सर्वोच्च अदालत के न्यायाधीशों को ही अंतिम फैसला करना होगा। उन्होंने कहा है कि अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। लेकिन अगर आप अवैध वोट गिनेंगे विरोधी प्रत्याशी हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments