Breaking News

Bhagalpur : गंगा में पलटी नाव, 5 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) जिले के तिनटंगा दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में आज सुबह एक नाव बड़े हादसे का शिकार हो गई। एक दर्जन से ज्यादा लोगों को डूबने से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक त्रिशूल यादव की पत्नी सुलेमा देवी ने दम तोड़ दिया।

इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती होने वालों में चांदनी देवी, खैरा देवी, रानी देवी, शर्मिला देवी, प्रमिला देवी, प्रेमलता देवी, मनीषा कुमारी, इंदिरा देवी व अन्य शामिल है। इन लोगों को पास के गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

तेज बहाव की वजह से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्शनियां धार में तेज बहाव की वजह से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को डूबने से बचाया। जानकारी के मुताबिक नाव पर 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी लोग नदी पारकर खेत में काम के लिए जा रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments