Breaking News

महाराष्ट्र के नागपुर में अहले सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी थी तीव्रता

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में प्राकृतिक आपदाओं का कहर लगातार जारी है। एक ओर जहां महाराष्ट्र ( Earthquake in Maharashtra ) कोरोना वायरस से बुुरी तरह जूझ रहा है। वहीं, दूसरी ओर वहां दो दिनों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार अहले सुबह भी महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई।

महाराष्ट्र में एक बार फिर भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि अहले सुबह चार बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। हालांकि, उस वक्त ज्यादातर लोग अपने घरों में ही सोए हुए थे। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। फिलहाल, ज्यादा जानकारी का इंतजार है। गौरतलब है कि रविवार शाम में भी महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments