Breaking News

Bihar Election: मतदान से ठीक पहले बिहार में सनसनीखेज वारदात, JDU विधायक पर जानलेवा हमला

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, प्रचार का शोर भी थम गया है। लेकिन, पहले चरण से ठीक पहले बिहार में बड़ी वारदात हुई है। आरा जिले में जेडीयू विधायक और प्रतायसी प्रभुनाथ राम पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में उनकी गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

JDU विधायक और प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक, प्रभुनाथ राम वर्तमान जेडीयू विधायक हैं और अगिआंव विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी हैं। प्रभुनाथ राम का कहना है कि कुछ असमाजिक तत्वों पर उनपर हमला किया है। घटना अजीमाबाद इलाके में घटी है। विधायक ने कहा कि इस हमले में उनकी गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। इतना ही नहीं इस हमले में उनके कुछ समर्थकों को चोटें भी आई हैं। विधायक का आरोप है कि हमलावर सैकड़ों की संख्या में थे। उन्होंने कहा कि जब वह जनसंपर्क से लौटे रहे थे उसी दौरान उनके काफिले को रोनके की कोशिश की गई। इतना ही नहीं उन पर और उनके समर्थकों पर पत्थर से भी हमले किए गए। इस मामले को लेकर विधायक प्रभुनाथ सिंह ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। फिलहाल, पूरे घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments