Breaking News

Bihar Election : बीजेपी ने 81 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, जेपी नड्डा की गया में रैली आज

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने शेष उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के बाद मुहर लगा दी है। पार्टी अभी तक 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे शेष 81 उम्मीदवारों की घोषणा करनी है।

बिहार चुनाव में गहलोत और पायलट करेंगे कांग्रेस के लिए प्रचार, जीत दिलाने में करेंगे मदद

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में एलजेपी नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद बनी सियासी परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा की गई। इस बात का भी फैसला लिया गया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गया से जनसभा से की शुरुआत करेंगे। अगले सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभाएं होनी है।

Bihar Election : बीजेपी नेतृत्व ने जारी की चेतावनी, बागी नेता नाम वापस लें, वरना निष्कासन तय

बता दें कि जेडीयू के साथ गठबंधन में बीजेपी बिहार की 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसमें से 11 सीटें अपने सहयोगी दल वीआईपी को दी है। वहीं जेडीयू अपने कोटे के 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू ने अपने कोटे 7 सीटें हम को दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments