Breaking News

केवल ढाई घंटे में तीन भूकंप से दहला India, महाराष्ट्र के पालघर में 29 घंटे में तीन झटके

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से जूझते भारत में पिछले कुछ महीनों से भूकंप ( earthquake in india ) आने का सिलसिला जारी है। रविवार को सुबह करीब ढाई घंटे के भीतर देश में तीन बार भूकंप आया। वहीं, महाराष्ट्र के पालघर में करीब 29 घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के झटके ( Tremors felt ) महसूस किए गए जबकि यहां दो दिन के भीतर पांच बार भूकंप आया। रविवार सुबह निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में भूकंप आया। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं आई है।

Coronavirus के बढ़ते केसों के बीच पहली बार देश को मिली यह कामयाबी

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार सुबह सबसे आखिरी भूकंप सुबह 7 बजकर 30 मिनट 05 सेकेंड पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आया। रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था। जबकि इससे पहले सुबह 6 बजकर 38 मिनट 55 सेकेंड पर 4.3 तीव्रता का भूकंप निकोबार द्वीप समूह में आया। यहां पर भूकंप का केंद्र जमीन के 82 किलोमीटर भीतर बताया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments