Breaking News

Coronavirus: भारत में मौत के मामले पूरी दुनिया में सबसे अधिक, अमरीका-ब्राजील को भी पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। अमरीका (America) और ब्राजील (Brazil) में जहां मौत के आंकड़ों में सुधार आया है, वहीं भारत में ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में रविवार को 1114 मौतें कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुई हैं। वहीं ब्राजील में 800 और अमरीका में 698 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते तीन दिनों से मौत के मामले उठाकर देखें तो देश में स्थिति बिगड़ती जा रही है।

अमरीका में रविवार को 33,853 मामले सामने आए हैं। वहीं देश में उससे करीब तीन गुना मामले मिले हैं। शनिवार को अमरीका में 39,192 मामले मिले थे तो भारत में 94,372 मामले सामने आए, ये करीब ढाई गुना हैं।

रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटों में दुनियाभर में 2.82 लाख नए मामले सामने आए। इनमें से एक तिहाई मामले यानि 94 हजार मामले अकेले भारत से हैं। 24 घंटे में हुई मौतों की बात करें तो रविवार को दुनियाभर में 4,983 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इनमें से सबसे अधिक 1,114 मौतें भारत में हुई हैं। वहीं ब्राजील 800 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं अमरीका तीसरे स्थान पर है।

भारत अब तक पूरे सितंबर में एक दिन ऐसा नहीं है जब एक हजार से कम मौतें हुईं हैं। कई दिन ऐसे भी रहे जब भारत मौत के आंकड़ों में और नए मामलों को लेकर अमरीका या ब्राजील से भी आगे निकल गया।

53,657 मौतें बीते 15 जुलाई से 12 सितंबर के बीच

देश में 15 फरवरी से लेकर 15 जुलाई के बीच यानी छह माह में करीब 24,929 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 12 सितंबर तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 78,586 तक पहुंच चुकी है। यानी कि 53,657 मौतें बीते 15 जुलाई से 12 सितंबर के बीच हुईं हैं।

58 फीसदी मरीज पांच राज्यों से

देश में रविवार तक नए मामले आने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक 37,02,595 लोग संक्रमण मुक्ति पा चुके हैं। इनमें 58 फीसदी मरीज पांच राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हैं। वहीं ठीक होने वालों की दर रविवार को 77.88 फीसदी तक हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 47,54,356 मामले सामने आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 78,586 हो गई है। संक्रमण से मरने वालों की दर में कमी आई है। ये घटकर 1.65 फीसदी तक पहुंच गई है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 9,73,175 मरीजों का इलाज जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments