Breaking News

South Delhi : फैशन डिजाइनर ने 4 को बीएमडब्लू से रौंदा, फरीदाबाद से गिरफ्तार, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली ( South Delhi ) के अमर कॉलानी थाना क्षेत्र में एक High Profile मामला सामने आया है। इस घटना में बीएमडब्ल्यू कार ( BMW ) चला रही फैशन डिजाइनर रोशनी अरोड़ा (Fashion designer Roshni Arora ) युवती 4 लोगों को रौंदकर फरार हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे की है। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) आरोपी को गिरफ्तार ( accused arrest ) कर मामला दर्ज कर लिया है।

पहले तो इस मामले का किसी को पता नहीं चला लेकिन वीडियो वायरल ( Video viral ) होने के बाद यह राज खुलकर सामने आ गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला कार से 4 लोगों को रौंदती हुई मौके से फरार हो गई।

इस घटना की जानकारी शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस को मिली थी। पुलिस ने आरोपी चालक व फरीदाबाद निवासी 29 वर्षीय अरोड़ा के खिलाफ मालमा दर्ज ( FIR )कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में उसे जमानत ( Bail ) मिल गई।

जानकारी के मुताबिक एक सीसीटीवी कैमरे ( Cctv Camera ) मे पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि कार से टक्कर मारने के बाद युवती आइसक्रीम के ठेले व पीड़ितों को काफी दूर तक घसीट ले गई।

दरअसल, इस घटना के समय कुछ लोग सपना सिनेमा मदर डेयरी के पास खड़े थे। ये लोग वहां आइसक्रीम लेने आए थे। इसी वक्त बीएमडब्ल्यू ( BMW ) चालक महिला ने कार चला दी और आइस्क्रीम विक्रेता समेत 4 लोगों को कुचल दिया। इसके बाद वह मौके से भाग गई। बाद में सीसीटीवी फुटेज व कार नंबर के आधार पर युवती को फरीदाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

कौन है फैशन डिजाइनर रोशनी अरोड़ा

जानकारी के मुताबिक रोशनी अरोड़ा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। वह बीएमडब्लू कार से जा रही थी। अमर कॉलोनी के पास उसने आइसक्रीम विक्रेता सहित 4 लोगों को रौंद दिया। इस घटना में स्थानीय निवासी मुकेश, सपना कुमारी, हर्षित कौर व आइसक्रीम विक्रेता गुड्डू गंभीर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बीएमडब्लू चला रही युवती नशे में थी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

इस घटना के बारे में दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ( DCP RP Meena ) ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सभी पीड़ितों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments