Breaking News

NATPAC Recruitment 2020 : विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

NATPAC Recruitment 2020 : राष्ट्रीय परिवहन योजना और अनुसंधान केंद्र (National Transportation Planning and Research Centre) (एनएटीपीएसी) (NATPAC) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से प्रोजेक्ट फेलो, प्रोजेक्ट एसोसिएट और प्रोजेक्ट तकनीशियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट में केएससीएसटीई-एनएटीपीएसी भर्ती 2020 (KSCSTE -NATPAC Recruitment 2020) के 26 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए KSCSTE - NATPAC की परियोजनाओं में निम्निलिखित अस्थायी पदों के लिए एक उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड और पेशेवर अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

NATPAC Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 42

-प्रोजेक्ट फेलो : 34 पद

-प्रोजेक्ट एसोसिएट : 01 पद

-प्रोजेक्ट तकनीशियन (डिप्लोमा) : 01 पद

-प्रोजेक्ट तकनीशियन (आईटीआई) : 06 पद

NATPAC Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-प्रोजेक्ट फेलो : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थाना से प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री और एमई/एमटेक/एमएस या ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग/टांसपोर्ट प्लानिंग/ट्रैफिक इंजीनियरिंग/परिवहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियिरिंग/परिवहन योजना और रसद/राजमार्ग सुरक्षा/शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर/शहरी परिवहन में समकक्ष डिग्री हासिल कर रखी हो।

-प्रोजेक्ट एसोसिएट : प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ कंप्यूटर साइंस में एमएससी डिग्री।

-प्रोजेक्ट तकनीशियन (आईटीआई) : प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ सर्वेयर/ड्राफ्ट्समैन सिविल में आईटीआई

-प्रोजेक्ट तकनीशियन (डिप्लोमा) : प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ एनिमेशन में डिप्लोमा

NATPAC Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 26 अगस्त (मध्य रात्रि) तक KSCSTE -NATPAC Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/1mAiSOa के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments