Breaking News

Gujarat Hospital Fire: PM Modi ने मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख मदद का किया ऐलान, अमित शाह ने जताया दुख

नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) के अहमदाबाद ( Ahmedabad ) में दिन निकलते ही दर्दनाक मंजर सामने आ गया। यहां के नवरंग पुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल ( Shrey Hospital ) अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों को जान ( 8 patients die in gujarat ) चली गई। दरअसल ये अस्पताल कोविड डेडिकेटेड बताया जा रहा है। जहां आईसीयू ( ICU ) में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा था। लेकिन तड़के करीब 3 बजकर 15 मिनट पर आईसीयू में आग लग गई जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया।

आग लगने की वजह से आईसीयू में भर्ती 5 पुरुष और 3 महिलाओं की जलने से मौत हो गई। जबकि एक पैरामेडिकल स्टाफ घायल बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया। पीएम मोदी ( pm modi ) ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया।

अहमदाबाद के कोरोना अस्पताल में कहीं जानबूझकर तो नहीं लगाई गई आग! अब फॉरेंसिक की टीम खोलेगी अहम राज

अमित शाह ने भी जताया दुख
इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में आग की दुखद दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

आपको बता दें कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक यहां आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यही वजह है कि आग लगने के कारणों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सीएम विजय रुपाणी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और तीन दिन में इसकी रिपोर्ट मांगी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments