Breaking News

COVID-19: अगस्त महीने में भारत में 20 लाख के करीब corona के मामले, बना यह बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) से हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी इस महामारी का तांडव जारी है। आलम ये है कि लॉकडाउन (India Lockdown) के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं, अगस्त महीने में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अगस्त महीने में 20 लाख के करीब COVID-19 के मामले आए हैं। एक महीने में किसी भी देश में अब तक इतने केस नहीं आए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में भी काफी उछाल देखा गया है।

अगस्त महीने में रिकॉर्ड कोरोना के मामले

भारत में कोरोना संक्रमितों ( Corona Cases in India ) का आंकड़ा 36,25,878 पहुंच गया है। इनमें 7,85,996 केस एक्टिव हैं। वहीं, 28,39,882 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, इस महामारी से अब तक 65,288 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर अगस्त महीने की जाए तो देश में कोरोना के 19,87,705 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 28, 859 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार , अगस्त का यह आंकडा़ काफी चौंकाने वाला है। क्योंकि, जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है तब से किसी देश में एक महीने में इतने केस नहीं आए हैं। हालांकि, अगस्त महीने में भारत में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े अमरीका (America) और ब्राजील (Brazil) से कम है। अमरीका में 30 अगस्त 31,000 लोगों की मौत हुई है। जबकि, ब्राजील में 29, 565 लोगों की मौत हुई है। COVID-19 के सक्रिय मामले में भारत अब दूसरे नंबर है। जबकि, अमरीका पहले नंबर है।

मौत के मामले में तीसरे नंबर पर भारत

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना (COVID-19 in India) से अब तक 65,288 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, अमरीका में 1.87 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, ब्राजील में 1.2 लाख से इस महामारी से मर चुके हैं। मरने वालों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है। सोमवार को भारत में पिछले एक हफ्ते में सबसे कम केस आए हैं। देश में 65,968 कोरोना के नए मामले सामने आए। जबकि, 824 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा हैकि महाराष्ट्र (Maharashtra), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और कर्नाटक ( karnataka ) तीन ऐसे राज्य हैं, जहां इस महामारी ने सबसे ज्यादा हाहाकार मचा रखा है। कहा जा रहा है कि कुल आंकड़ों के 45.7 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7,67, 958 पहुंच चुका है। इनमें 1,94,399 एक्टिव केस हैं। जबकि, 5,73,559 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, 24,583 लोगों की मौत हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments