Breaking News

भारत में Corona मरीज 30 लाख के करीब, 16 दिन में सामने आए 10 लाख नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus Pandemic ) से संक्रमित मरीजों की रफ्तार को देखते हुए यह तय है कि आगामी कुछ घंटों में इसकी चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 30 लाख से ज्यादा होने वाली है। इसके साथ ही भारत 30 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों वाला दुनिया का तीसरा देश होगा।

30 लाख से महज 30 हजार दूर

पिछले 24 घंटों में भारत में 68,682 से ज्यादा नए मरीज सामने आए जो अब तक का तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। इस तरह शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 3 मिलियन के आंकड़े को पार कर सकती है। फिलहाल यह महज 30,000 केस दूर है।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 55,858

राज्य सरकारों से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल मामले 29,71,112 हो गए हैं। पिछले चार दिनों से वायरस से पीड़ित लोगों की मौत का आंकड़ा ( death case ) 950 से ऊपर रह रहा है। शुक्रवार को 958 मौतों के साथ कुल संख्या 55,858 पहुंच गई।

Covid-19 : 24 घंटे में रिकॉर्ड 62282 कोरोन मरीज हुए ठीक, अब बेहतरी की ओर बढ़ने के मिले संकेत

कोरोना रफ्तार के मामले में भारत नंबर वन

कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में गंभीर चिंता की बात यह है कि आज 30 लाख केस होने जा रहे हैं। 20 लाख से 30 लाख केस होने में मात्र 16 दिन लगे। अब कोरोना वायरस से प्रभावित ( Coronavirus infected ) देशों में सबसे ज्यादा तेज रफ्तार भारत में ही है। कोरोना वायरस के नए मामलों के मामले में दूसरे नंबर पर अमरीका ( America ) और तीसरे पर ब्राजील ( Brazil ) है।

10 लाख केस होने में लगे थे 138 दिन

ब्राजील में 2 मिलियन से 3 मिलियन केस होने में 23 दिन लगे थे जबकि अमरीका में 28 दिन। हालांकि यह तथ्य भी महत्वपूर्ण है कि इन तीन देशों में शुरुआती 10 लाख केस होने में भारत में सबसे ज्यादा 138 दिन लगे थे। 10 लाख से 20 लाख केस होने में 21 दिन का समय लगा जबकि अमरीका में 43 और ब्राजील में 27 दिन लगे।

Assembly elections : जीतन राम मांझी को मात देने के लिए आरजेडी ने उतारे 4 चेहरे, जानिए इनकी सियासी अहमियत

मृत्यु दर भारत में अमरीका और ब्राजील से कम

अब भारत के लिए राहत की बात यह है कि मृत्यु दर ( death rate ) इन दोनों देशों अमरीका और ब्राजील से काफी कम है। 30 लाख के आंकड़े पर अमरीका में मौत का आंकड़ा 1.3 लाख से ज्यादा था। वहीं ब्राजील में इस स्टेज पर 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी। भारत में करीब 56 हजार लोगों की जान गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments