170 दिन की उंचाई पर Share Market, Sensex 38600 अंकों के पार

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) को लेकर उत्सुकता है। अमरीका से लेकर भारत और रूस में इस मामले में काफी तेजी से काम चल रहा है। जिससे आम निवेशकों में भी जोश है और वो शेयर बाजार ( Share Market ) में लगातार रुपया लगा रहे हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बात भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) की करें तो 170 दिनों की उंचाई पर कारोबार कर रहा हैं। सेंसेक्स ( Sensex ) 5 मार्च के बाद से 38600 के स्तर को पार कर पाया है। जबकि निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) की बात करें तो 27 फरवरी के बाद 11,400 अंकों के पार गया है। जानाकारों की मानें तो देश में कोरोना वैक्सीन आने में अभी और 75 दिन लग सकते हैं। यानी इसी साल देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उसकी का जोश बाजार में देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- दो महीनों में Vegetables Price में तीन गुना इजाफा, जानिए Patato, Capsicum और Ladyfinger क्या हो गए दाम
शेयर बाजार में रौनक
आज शेयर बाजार में रौनक साफ देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंललज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221.57 अंकों की तेजी के साथ 38656.29 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेंसेक्स का यह स्तर पांच मार्च 2020 को देखने को मिला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 69.55 अंकों की बढ़त के साथ 11441.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 159.42 और बीएसई मिड-कैप 102.17 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। विदेश निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 120.30 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आईटी और टेक सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो बाकी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 340.70 और 284.10 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई ऑटो 140.16 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 143.31, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 57.72, बीएसई एफएमसीजी 29.38, बीएसई हेल्थकेयर 43.60, बीएसई मेटल 61.57, तेल और गैस 73.21 और बीएसई पीएसयू 25.90 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई आईटी 67.94 और बीएसई टेक 32.24 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में लगी आग, जानिए कितने बढ़ गए दाम
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आयशर कंपनी के शेयरों में 7.99 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। कोटक महिन्द्रा बैंक 2.20 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.85 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.53 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिन्द्रा 1.04 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 0.89 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.74 फीसदी, इंफोसिस 0.70 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 0.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments