Breaking News

ताहिर राज भसीन ने बताया बॉलीवुड में अपना गेमप्लान

अभिनेता ताहिर राज भसीन ( Tahir Raj Bhasin) ने छह साल पहले बॉलीवुड में कदम रखा था, और तब से उन्होंने कई शैलियों के असंख्य किरदार निभाने की कोशिश की है। ताहिर ( Tahir Raj Bhasin ) ने साल 2014 में रिलीज हुई 'मर्दानी' ( Mardaani Movie ) के खलनायक के रूप में अपनी शुरुआत की थी। तब से उन्होंने 'फोर्स 2', ( force 2 movie ) 'मंटो' (Manto Movie) और 'छिछोरे' ( Chhichhore Movie ) जैसी फिल्मों में कई शेड्स के किरदार निभाए।

Tahir Raj Bhasin

आगामी फिल्म '83' में उन्होंने एक वास्तविक जीवन के किरदार को निभाया है। फिल्म में उन्होंने महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका निभाई है। अब तक की अपनी बॉलीवुड यात्रा को याद करते हुए ताहिर ने कहा, यह एक विशाल रोलर कोस्टर रहा है। इस दौरान मैंने भीड़भाड़ का सामना करते हुए बहुत कुछ सीखा है और मुझे प्रदीप सरकार, नितेश तिवारी, नंदिता दास और और कबीर खान जैसे शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला है। वे महान विचार वाले निर्देशक हैं।

अभिनेता का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर कई तरह की भूमिकाओं और भिन्न शैलियों के किरदारों को निभाया। उन्होंने कहा, यह निर्णय मैंने अपने एक्सप्लोर पार्ट को ध्यान में रखते हुए लिया, जिसे मेरे काम के माध्यम से देखा जा सकता है। उदाहरण के तौर पर 'मर्दानी' एक ऑल-आउट क्राइम ड्रामा थी, 'फोर्स 2' जासूसी थ्रिलर और 'मंटो' एक पीरियड बायोपिक थी और '83' एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जबकि 'छिछोरे' एक कॉलेज फन फिल्म थी। वहीं लूप लपेटा जो मेरी आगामी फिल्म है, वह एक रोमांटिक फिल्म है।

उन्होंने कहा, तो मैंने बहुत जानबूझकर कोशिश की है कि जितना हो सके, अपने लिए और दूसरों के लिए भी इसे दिलचस्प बना सकूं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments