Breaking News

इस एक्टर पर टूटा दूखों का पहाड़, पिछले महीने पिता को खोया अब मां दूसरी बार हुई कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री प्रभावित हुई है। पिछले 4 महीने से हर कोई कोरोना के डर सहम हुआ है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई स्टार्स और उनका परिवार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि टीवी शो 'छोटी सरदारनी ( choti sardarni ) फेम एक्टर अमल शेरावत ( Amal Sherawat ) के परिवार पर कोरोना काल बनकर टूटा है। कोरोना के चलते पिछले महीने अमल ने अपने पिता को खो दिया था और अब उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इससे पहले भी वे एक बार कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। अमल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर अपने फैंस से अपनो को खोने का गम बांटा है।

Amal Sherawat

दोस्तों और मेरी टीम का शुक्रिया
अमल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'प्यारे इंस्टाग्राम परिवार, कुछ दिनों से आपके मैसेजेस का जवाब नहीं देने और सक्रिय नहीं रहने के लिए माफी मांगता हूं।' साथ ही उन्होंने लिखा,'मैंने पिछले महीने अपने पिता मिस्टर राज बैल सिंह को कोविड—19 के कारण खो दिया और मेरी मां दो बार कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई हैं। ये मेरे पर‍िवार के लिए परीक्षा की घड़ी है पर पिता के साथ बिताए अच्छे पलों ने हमारा बहुत साथ दिया है। मैं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पूरी 'छोटी सरदारनी' टीम के प्रति दिल से आभार जताता हूं जो मेरे साथ इस कठ‍िन समय में खड़े रहे।'

Amal Sherawat

कोरोना से घबराए नहीं
अमल ने अपने फैंस और लोगों से अपील करते हुए लिखा, 'मैं सभी से पैनिक न होने का आग्रह करता हूं और कोविड-19 को समझने और इससे बचने के हर एहतिहात बरतने की सलाह देता हूं। अगर आपको कोई लक्षण नजर आते हैं तुरंत डॉक्टर से मिले और इलाज कराएं। आप सभी को ढेर सारा प्यार, जल्द ही मिलते हैं।'

अंमित क्षणों में पिता की जीभर देख भी नहीं पाया
अमल कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता में कोरोना के कुछ ज्यादा लक्षण नहीं थे, उन्हें अस्पताल में दूसरी बीमारियों के चलते भर्ती कराया गया था। लेकिन जब कोरोना की जांच करवाई तो वे पॉजिटिव निकले। उसके बाद वे आईसीयू में थे और बाद में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका पिछले महीने निधन हो गया। अंमित क्षणों में पिता को जीभर के देख भी नहीं पाया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments