Lockdown: IAS ने कायम की इंसानियत की मिशाल, नंगे पांव चल रहे प्रवासियों को खुद पहनाई चप्पल

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट से जूझ रहा है। इस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown 4.0 ) लागू है। लॉकडाउन की असली मार प्रवासी मजदूर ( Migrant Labours ) झेल रहे हैं। आलम ये है कि अलग-अलग राज्यों से प्रवासी ( Migrant ) लगातार पलायन कर रहे हैं। वहीं, इन प्रवासियों की मदद के लिए लगातार कई हाथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में एक महिला IAS ने नंगे पांव चल रही लड़की को खुद अपने हाथों से चप्पल ( slippers ) पहनाई। IAS की इस इंसानियत की हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर ( Gorakhpur ) की सीमा पर कुछ प्रवासी मजदूर चिलचिलाती धूप में पैदल चल रहे थे। इस दौरान कई प्रवासी नंगे पांव थे। क्योंकि, लंबी दूरी तय करने के कारण उनके चप्पल-जूत टूट चुके थे। इन प्रवासियों की मदद के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट अनुज मलिक ( Anuj Malik ) वहां पहुंच गईं। उनकी नजर कुछ ऐसे लोगों पर पड़ी, जिनके पैर में चप्पल तक नहीं थे। मजिस्ट्रेट ने बिना देरी किए कुछ चप्पलें मंगाई और अपने हाथों से उन लोगों को चप्पलें पहनाई।
जिस लड़की ( श्रेया ) को IAS ने चप्पल पहनाई वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। श्रेया ( Shreya ) ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के गोंडा ( Gonda ) में रहती हैं। लॉकडाउन के कारण उसे काफी परेशानी हो रही है लिहाजा वह बिहार ( Bihar ) अपने गांव जा रही है। श्रेया का कहना था कि पैदल चलते-चलते रास्ते में उसकी चप्पल टूट गई और मजबूर नंगे पांव चल रही थी। श्रेया के साथ उसके परिजन भी थे, उन सबकी चप्पलें टूट चुकी थी। मजिस्ट्रेट ने उस सभी को भी चप्पलें पहनाई।
IAS की इस पहल पर वहां मौजूद दूसरे कर्मचारी और अधिकारी भी एक्टिव हो गए। इसके बाद वहां मौजूद जितने भी प्रवासियों के पास चप्पल नहीं थे, सभी को चप्पलें दी गईं। साथ ही मूलभूत सुविधाओं का भी व्यवस्था कराया गया। अब इस IAS की तस्वीरें वायरल हो रही है। साथ ही लोग उनकी इंसानियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों से लगातार प्रवासी अपने घरों के लिए पैदल ही पलायन कर रहे हैं। प्रवासियों की कई दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। साथ ही कई प्रवासी सड़क हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवां चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments