Breaking News

COVID-19: देश में एक लाख कोरोना केस का काउंटडाउन, ये रही पूरी टाइमलाइन

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) की दंश झेल रहा है। इस महामारी से बचने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। वहीं, सोमवार से लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) का आगाज हो चुका है, जिसकी मियाद 31 मई तक है। लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आलम ये हे कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच चुका है। हैरानी की बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्याद बढ़ी है। आइए एक नजर डालते हैं कोरोना के टाइमलाइन ( Timeline ) पर...

लॉकडाउन पार्ट-1 के वक्त कोरोना के 500 मामले

जनवरी ( January ) के अंत में भारत ( Coronavirus in india ) में दस्तक देने वाले कोरोना वायरस के एक मार्च केवल तीन मामले थे। लेकिन, इसके बाद इस खतरनाक वायरस ने जो रफ्तार पकड़ी वो आज तक जारी है। 23 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या 480 थी। वहीं, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन पार्ट-1 (24 मार्च रात 12 से) की घोषणा की उस वक्त कोरोना के 519 मामले थे। लॉकडाउन के अगले दिन ही यानी 25 मार्च को कोरोना के 606 मामले हो चुके थे।

13 अप्रैल तक 9300 से ज्यादा कोरोना के मामले

लॉकडाइउन पार्ट-1 के पहले हफ्ते में कोरोना की रफ्तार ज्यादा थी। लेकिन, आखिरी हफ्ते तक कोरोना की रफ्तार में कमी आई। 13 अप्रैल तक देश में कोरोना के 9352 मरीज मिले। यानी कोरोना के केस 7.2 दिन में दोगुने हुए। वहीं, 14 अप्रैल को सुबह आठ बज तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार कर 10,363 पहुंच गया था। वहीं, 339 लोगों की मौत हो चुकी थी।

26 अप्रैल 25 हजार कोरोना का आंकड़ा

लॉकडाउन पार्ट-1 के पूरा होते ही अगले 10 दिनों में कोरोना वायरस की रफ्तार और तेज हो गई। 26 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया था। जबकि, करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी।

7 मई को 50 हजार का आंकड़ा पार

लॉकडाउन पार्ट- 3 में कोरोना की रफ्तार और तेज हो गई। सात मई तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया था। जबकि, 1772 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 14 हजार लोग इस महामारी से ठीक हो चुके थे।

सात दिन में 25 हजार से ज्यादा केस

जहां सात मई तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पचास हजार था। वहीं, 14 मई तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गया। लॉकडाउन पार्ट-3 के 11वें दिन देश में COVID-19 मरीजों का आंकड़ा 7500 के पार पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक, 14 मई तक देश में 78,003 कोरोना के केस हो चुके थे। वहीं, 2549 लोगों की मौत हो चुकी थी।

90 हजार के पार कोरोना का आंकड़ा

14 मई से लेकर 18 मई सुबह तक कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को ही देश में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा केस सामने आए। देश में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच चुका है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93, 139 हो गया है। जबकि, 3029 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 36,823 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। आलम ये है कि जिर रफ्तार कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है, एक से दो दिन में यह आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments