Breaking News

डायरेक्टर कुणाल कोहली के परिवार में छाया मातम, मासी का कोरोना से निधन

हम तुम और फना जैसी फिल्में निर्देशित करने वाले निर्देशक कुणाल कोहली ने कोविड-19 के कारण परिवार के एक सदस्य को खो दिया है। उनका कहना है कि वह इस बात से काफी दुखी हैं कि पूरा परिवार साथ मिलकर दुख भी नहीं मना सकता। निर्देशक ने अपनी मासी के निधन की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। उनका निधन शिकागो में हुआ।

director kunal kohli massi

उन्होंने आगे लिखा, 'उनकी बेटी (मेरी ममेरी बहन) अस्पताल जाती थी, कार पार्क में अपनी कार में बैठकर अपनी मां के लिए प्रार्थना करती थी। चूंकि उसे अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। यह कितना कठोर कोविड है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments