Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया प्रण अब हर रोज कराएंगे कोरोना टेस्ट, माइक पेंस पर भी खतरा मंडराया

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के आसपास के लोग भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। हाल ही में उनके एक सैन्य सहयोगी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में ट्रंप ने प्रण लिया है कि वह हर रोज कोवडि-19 (Covid-19) का टेस्ट कराएंगे। दरअसल, ट्रंप के सैन्य सहयोगी के संक्रमित होने के बाद से ट्रंप प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बड़े अधिकारी अब अपना टेस्ट कराने में लगे हुए हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय रेस्क्यू कमिटी का अनुमान, कोरोना से विकासशील देशों में 30 लाख लोग जान गंवा सकते हैं

हालांकि, ट्रंप का कहना है कि वह उनसे ज्यादा संपर्क में नहीं आए थे। वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे उनसे बहुत कम बहुत कम मिले हैं। वे एक बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। लेकिन वे उनके बहुत कम संपर्क में आए। उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी उनसे बहुत कम संपर्क में आए थे। लेकिन इसके बावजूद माइक और उनकी जांच की गई है।

एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके साथ उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस की हर रोज जांच करवाएंगे। ट्रंप ने कहा कि अभी हाल ही में उन्होेंने अपनी जांच करवाई है। रिपोर्ट नेगेटिव आई। माइक ने भी जांच करवाई जो नेगेटिव आई।

अमरीकी राष्ट्रपति के अनुसार वे जांच इसलिए करवाते हैं ताकि आपने मन के भ्रम को दूर किया जा सके। उनका मानना है कि जांच से हर चीज सामने आ सकती है। आप कहीं भी को कोई काम करें, फर्क नहीं पड़ता। परीक्षण सब कुछ नहीं बता सकता। इसलिए सप्ताह में एक बार जांच करते हैं। लेकिन अब वे हर दिन एक बार जांच करवाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments