Breaking News

बेहद खतरनाक हुआ 'Amphan', जानिए चक्रवाती तूफान के बारे में 7 खाख बातें

नई दिल्ली। एक तरफ देश कोरोना ( coronavirus ) संकट से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ 'Amphan' चक्रवाती तूफान ( Cyclone ) के कारण मुश्किलें और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि 'अम्फान' बेहद ही ताकतवर होते जा रहा है और बुधवार को यह बंगाल के तट से टकरा सकता है। इस तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) और ओडिशा ( Odisha ) में अलर्ट ( Alert ) जारी कर दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग ( IMD ) ने तेज हवा चलने और भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। आइए, जानते है कि 'Amphan' के बारे में कुछ खास बातें...


1. अम्फानी चक्रवाती तूफान का नाम थाइलैंड ने दिया है।

2. अम्फान तूफान साल 2004 में तैयार की गई लिस्ट का आखिरी नाम है।

3. इस तूफान के नाम क प्रस्ताव थाईलैंड ने दिया था। लिहाजा, भारत में आए इस तूफान का नाम अम्फान दिया गया।

4. तूफानों के नाम पांच कमिटियां फाइनल करती हैं, इन कमिटियों के नाम हैं इस्केप टाइफून कमिटी, इस्केप पैनल ऑफ ट्रापिकल साइक्लोन, आरए-1 ट्रॉपिकल साइक्लोन कमिटी, आरए-4, आरए-5 ट्रॉपिकल साइक्लोन कमिटी।

5. इस तूफान का ज्यादा असर ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में देखने को मिलेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक होगी।

6. यह तूफान इतना खतरनाक है कि महज 24 घंटे में भारी तबाही मचा सकता है।

7. बताया जा रहा है कि साल 1991 के बाद आने वाला सबसे प्रचंड सुपर साइक्लोन है 'अम्फान'

यहां आपको बता दें कि इस तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। कई जगहों पर राहत कैंप बनाए गए हैं। NDRF की टीम तैनात की गई है। तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। केन्द्र सरकार भी लगातार इस तूफान पर नजर बनाए हुए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments