Breaking News

Lockdown का एक महीना: कोरोना मामले का ग्राफ आया नीचे, 22 से घटकर 8 प्रतिशत पर पहुंचा

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) की चपेट में है। इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए और इसे खत्म करने के लिए देश में अगामी तीन मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। हालांकि, लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। लेकिन, राहत की बात ये है कि लॉकडाउन के एक महीने में कोरोना मामले का ग्राफ काफी नीचे आया है। आलम ये है कि कोरोना मामले का प्रतिदिन का औसत आंकड़ तकरीब 22 प्रतिशत से घटकर आठ पर पहुंच चुका है।

दरअसल, देश में कोरोना वायरस का पहला मामला जनवरी के अंत में आया था। वहीं, 22 मार्च तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया। लिहाजा, मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से 24 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू कर दिया, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को खत्म हुई। वहीं, 15 अप्रैल से अगामी तीन मई तक देश में लॉकडाउन पार्ट- 2 ( Lockdown 2.0 ) जारी है। देश में लॉकडाउन को एक महीने हो चुके हैं, इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या भले ही बढ़ी है लेकिन उसके वृद्धि दर में भारी कमी आई है।

रिपोर्ट् के मुताबिक, 24 मार्च को भारत में कोरोना से जुड़े मामलों का औसत दैनिक वृद्धि दर 21.6 प्रतिशत था। वहीं, लॉकडाउन के एक महीने के बाद अब यह घटकर 8.1 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि अगर शुरुआत की दर से कोरोना के मामले बढ़ते तो अब तक देशभर में करीब दो लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस के शिकार हो चुके होते। जबकि, अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 24 हजार के पास पहुंचा है।

लेकिन, हैरान करने वाली बात ये है कि जिन देशों में इस खतरनाक वायरस ने भारी तबाही मचाई है उसकी तुलना में भारत का ये आंकड़ा भी ज्यादा है। देश में लॉकडाउन का पांचवां हफ्ता चल रहा है, ऐसे में अमरीका ( America ) में कोरोना का वृद्धि दर 4.8 फीसीद था, जबकि जर्मनी (Germany ) में यह वृद्धि दर दो फीसदी था। रिपोर्ट में कहा गया है जो वृद्धिदर चल रहा है, उसके हिसाब से मई के अंत तक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तकरीबन ढाई लाख के पास पहुंच जाएगी। हालांकि, देश के कई राज्यों में कोरोना वृद्धि दर में काफी कमी देखी जा रही है। केरल में तो जर्मनी से वृद्धि दर कम है। अब देखना यह है कि भारत किस तरह इस खतरनाक से निपटता है और कहां तक कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments