Breaking News

पाकिस्तानी कलाकारों ने Irrfan Khan की अचानक हुई मौत पर जताया दुख, ट्वीट कर रहा कहा-'यकीन नहीं हो रहा है'

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत के चमकते सितारे इरफान खान ( Irrfan Khan Died ) के देहांत की खब़र से पूरा देश दुख में डूबा हुआ है। इरफान के चाहने वालों को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने उनकी मौत पर ट्वीट के माध्यम से श्रद्धाजंलि दी। इरफान के चाहने वाले कई देशों में मौजूद हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग को कई देशों में पसंद किया जाता है। इरफान के निधन पर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी शोक व्यक्त किया है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ-साथ पाक के भी कई कलाकारों ने भी इरफान की हुई अचानक मौत पर दुख जताया है।

गायक और अभिनेता अली ज़फ़र ( Singer And Actor Ali Zafar ) ने इरफ़ान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। आप प्रेरणादायी थे और कोई आपके मुक़ाबले में नहीं था।

बता दें इरफान खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 2018 में उन्होंने कैंसर को कड़ी टक्कर दी। बावजूद इसके उनकी हालत ज्यादा ठीक नहीं थी। फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' ( Angerzi Medium ) में जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो उनके फैंस को लगा कि इरफान अब पहले की तरह ही बिल्कुल स्वस्थ हैं। लेकिन फिल्म के प्रोमोशन के दौरान वो कहीं भी दिखाई नहीं दिए। ट्रेलर लॉन्च से पहले उन्होंने अपने फैंस के लिए एक ऑडियो मैसेज भेजा। जिसमें आखिरी बार उनकी आवाज़ सुनाई दी। फिल्म रिलीज़ हुई और सिनेमाघरों में फिल्म को काफी प्यार भी मिला। यही नहीं इरफान हॉलीवुड ( Irrfan Hollywood ) में भी अपने अभिनय का लोह मनवा चुके हैं। लेकिन मंगलवार की रात इरफान खान के पेट में दर्द होने से की वजह से उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ( kokilaben Ambani Hospital ) में एडमिट कराया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ( Sutapa Sikdar ) और दोनों बेटे मौजूद थे। सुबह होते ही खबरें आने लगी की इरफान इस दुनिया में नहीं रहे। जिसके बाद पूरा देश गम में डूब गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments