Breaking News

मोहम्मद साद की अपील पर COVID-19 से ठीक हुए तबलीगी जमात के लोग कर रहे ब्लड डोनेट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) फैलने के साथ ही तबलीगी जमात ( Tablighi Jamaat ) के आयोजन के चलते काफी हो-हल्ला हुआ था। अभी तक तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद कंधावली ( Mohammad Saad ) को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई है। इस बीच साद ने कोरोना वायरस से स्वस्थ हो चुके मुस्लिम और जमाती कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वो अपना ब्लड प्लाज्मा दान करें। अब बताया जा रहा है कि जमात के लोग अपना खून देने के लिए तैयार हो गए हैं।

तबलीगी जमात चीफ मोहम्मद साद का पहली बार इंटरव्यू में आंतकवाद और दिल्ली प्रशासन पर बड़ा खुलासा

मोहम्मद साद ने कुछ दिन पहले तबलीगी जमात के लोगों के लिए एक पत्र जारी कर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि तबलीगी जमात के जो लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं और जिनका इलाज चल रहा है, उनके लिए कोरोना वायरस का इलाज करा चुके लोग, अपना खून प्लाज्मा के लिए दें।

इस संबंध में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ( Amanatullah Khan ) ने बड़ी जानकारी दी है। अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि तबलीगी जमात के लोग मौलाना साद की दरख्वास्त पर दूसरे कोरोना के मरीजों के लिए अपना खून दे रहे हैं। इसकी वजह यह कि कोरोना के बाकी मरीज इनके खून से ठीक हो सकें। ये समाज के वो लोग हैं जो पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब कोरोना निगेटिव हो गए हैं। ये लोग दिल्ली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments