Breaking News

बिग बॉस कंटेंस्टेंट आसिम बनेंगे भाईजान सलमान के छोटे भाई

बिग बॉस कंटेंस्टेंट आसिम रियाज सलमान खान की अगली फिल्म में नजर आएंगे, क्योंकि उनको फिल्म "कभी ईद कभी दिवाली" के लिए सलमान के छोटे भाई का रोल ऑफर किया है, हालांकि आसिम बिग बॉस सीजन 13 के विनर नहीं बन सके, लेकिन उनकी पापुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है, अब दर्शकों उन्हें पसंद करने लगे हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों रिलीज हुआ आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडिस का म्यूजिक एल्बम लोगों को जमकर पसंद आया, जिसके बाद से आसिम के पास नए नए प्रोजेक्ट की लाइन लग गई है, इसी बीच बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक आसिम को सलमान खान की फिल्म में भी रोल ऑफर हुआ है।

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में असिम रियाज भाईजान सलमान खान के छोटे भाई का किरदार निभाते दिखेंगे, बिग बॉस की सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, फिलहाल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण सिनेमाघरों में कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी थमी हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments