Coronavirus: आंकड़ों ने जगाई उम्मीद, ये 16 राज्य जल्द हो सकते हैं कोरोना मुक्त
नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत ( India ) में भी कोरोना वायरस ( coronavirus ) के कारण तबाही मची है। देश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा करीब 19 हजार के पास पहुंच चुका है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा आठ सौ पहुंचने वाला है। वहीं, लॉकडाउन ( Lockdown ) के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक दिन में 1800 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, कुछ राज्यों से इस महामारी को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही हैं। कयास लगाया जा रहा है कि ये राज्य कोरोना वायरस से जल्द ही मुक्त हो सकते हैं।
16 राज्यों में बेहतर स्थिति
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 16 राज्यों में हालात काफी बेहतर हैं। इन राज्यों में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 450 के पार भी नहीं पहुंचा है। वहीं, मरने वालों की संख्या भी दहाई अंक को नहीं छू सका है। जिन राज्यों में कोरोना को लेकर स्थिति अच्छी है उनमें गोवा, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैं।
ऐसे में सरकार की ओर से जिस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, उससे उम्मीद है कि ये राज्य जल्द ही इस खतरनाक वायरस से मुक्त हो सकते हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां अभी कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा हजार के पार नहीं पहुंचा है।
यहां अब तक एक भी मौत नहीं
वहीं, देश के 11 राज्य ऐसे हैं जहां मरीजों का आंकड़ा 150 तक तो पहुंच गया है, लेकिन यहां अब तक एक भी मौत नहीं हुई है। जिन राज्यों में अब तक मौत नहीं हुई है, उनमें गोवा, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।
वहीं, महाराष्ट्र , गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति बेहद दयनीय है। वहीं, देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोन वायरस पूरी तरह से नियंत्रण में है। इनमें गोवा में सात, मणिपुर में दो , अरुणाचल प्रदेश में एक , मिजोरम में एक , पुड्डुचेरी में सात और त्रिपुरा 2 मरीज शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments