दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कल भी बारिश की संभावना
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi weather ) और इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत कई अन्य इलाकों में रविवार सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में रविवार सुबह हुई हल्की बारिश ( Delhi Rains ) ने गर्मी में बढ़ते पारे को थोड़ा थाम दिया। मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह को दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि रविवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
विभाग ने ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन में भविष्यवाणी की है कि सोमवार 27 अप्रैल को तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बिजली, ओलावृष्टि और हवाओं के साथ आंधी चलने की संभावना है।
गौरतलब है कि शनिवार को मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तेज हवाओं के झोंके और बिजली चमकने की संभावना जताई थी। विभाग ने बताया था कि अरब सागर से नमी की कमी और पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में मंगलवार तक निचले स्तर की हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार तक क्षेत्र में बारिश और उसके बाद शुष्क मौसम का अनुमान है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments