Breaking News

अभिनेता ऋषि कपूर ने निधन पर जानी-मानी हस्तियों ने जताया शोक

नई दिल्ली। बॉलीवुड ( Bollywood ) के दिग्गज अभिनेता और कपूर खानदान के चश्मोचिराग ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का मुंबई ( Mumbai ) के एच एन रिलायंस अस्पताल ( H N Reliance Hospital ) में निधन हो गया। उनके परिवार ने इस ऋषि कपूर के निधन की खबर की पुष्टि की है। बुधार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ऋषि को सांस लेने में समस्या हो रही थी। इस शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां लंबे संघर्ष के बाद ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाला ये कलाकार अपने अभिनय के दम पर करोड़ों दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ गया। यही वजह रही कि ना सिर्फ फिल्मी जगत बल्कि खेल और राजनीति के दिग्गज भी उनके मुरीद थे। ऋषि कपूर के निधन पर इन तमाम लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

आंधी और तूफान ने देश के कई इलाकों में मचाया कोहराम, कई राज्यों को लेकर जारी हुआ अलर्ट

क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने ऐक्टर ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

रोमांटिक से लेकर गंभीर किरदारों में उन्हों फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। कॉमेडी से लेकर निगेटिव रोल में ऋषि ने तहलका मचा दिया था। नए और पुराने दौर के अभिनेताओं के साथ उन्होंने खूब फिल्में की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments