Breaking News

जानिए क्या है कोलन इंफेक्शन, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर इरफान खान, आईसीयू में चल रहा ईलाज

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें हाल ही भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उनका ईलाज चल रहा है। अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि इरफान को कोलन इंफेक्शन (colon infection) हुआ है।

जानिए क्या है कोलन इंफेक्शन, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर इरफान खान, आईसीयू में चल रहा ईलाज

क्या होता है कोलन इंफेक्शन
कोलन इंफेक्शन (colon infection) एक तरह से पेट का संक्रमण होता है। कभी ज्यादा खाने या असमय खाने से पेट में संक्रमण हो जाता है। बता दें कि पेट संक्रमण का एक कारण फूड पॉयजनिंग भी है। इसमें भोजन के जरिए विषैले तत्व शरीर में प्रवेश करते हैं और व्यक्ति बीमार हो जाता है। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को कोई चीज को खाने से एलर्जी है तो वह भी पेट में संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है।

इरफान खान

प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा,'इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। उन्हें कोलन इन्‍फेक्‍शन हुआ है। हम लोगों को इसकी जानकारी देते रहेंगे। फिलहाल डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वो एक बार फिर से ये लड़ाई जीत जाएंगे। उनके भीतर गजब का जज्बा है और चाहने वालों की दुआएं भी उनके साथ हैं। उम्मीद है वे बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments