बेटे का रेप सीन देख मां-बाप ने कहा—निकल जा घर से, बना ऐसा खतरनाक विलेन, किए 300 से ज्यादा रेप...
हिंदी फिल्मों में शुरुआत से ही विलेन का बड़ा अहम रोल रहा है। बॉलीवुड में कई मशहूर विलेन हुए हैं, उनमें रंजीत का नाम प्रमुखता से आता है। वे इतने खतरनाक खलनायक रहे हैं कि उन्हें देख लड़कियां डर जाती थीं। पहले कई फिल्मों की मुख्य कहानी का आधार रेप सीन रहे हैं। हालांकि बहुत कम अभिनेता रेप सीन करने को तैयार नहीं होते थे।
पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए रंजीत ने फिल्मों में करीब 300 से ज्यादा रेप सीन किए हैं। वे आज भी खलनायक का किरदार निभाते तो हैं लेकिन अब वो रेप सीन्स नहीं करते। घरवाले उनके इस काम से खुश नहीं थे। यहां तक की माता—पिता ने तो फिल्म देखने के बाद उन्हें घर से निकल जाने को कहा था। इस बारे में एक बार रंजीत ने खुद बताते हुए कहा था,'मैंने एक बार खुश होकर अपने परिवार के सदस्यों को अपनी फिल्म दिखाने को ले गया। जब लौटकर घर आए तो देखा कि घर में रोना-धोना मच गया है। मेरी मां ने कहा कि यही तुम्हारा काम है, लड़कियों के कपड़े फाड़ना, उनकी इज्जत लूटना। निकल जा घर से।'
शुरुआत में काफी स्ट्रगल करने के बाद रंजीत को फिल्म इंडस्ट्री मेें काम मिलना शुरू हुआ। फिल्म ‘शर्मीली’ में एक रेप सीन से वे चर्चा में आ गए। इसके बाद से रंजीत को रेप सीन्स के कई रोल मिलने लगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments