Breaking News

दिल्ली के अस्पताल बने कोरोना के नए हॉटस्पॉट, 23 अस्पतालों के 211 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सभी तरह के प्रयायों के बावजूद कोरोना वायरस ( coronavirus ) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिंता की बात यह है कि आवासीय इलाकों से ज्यादा अब दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पताल कोरोना के नए हॉटस्पॉट ( New Hotspot ) बन रहे हैं। बाबू जगजीवन राम और डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल को कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सील कर दिया गया है। ताकि पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया जा सके।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और सफदरजंग ( AIIMS and Safdarjung ) से लेकर दिल्ली के नामी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब इन अस्पतालों में काम करने वाले कोरोना योद्धा भी सुरक्षित नहीं हैं। बड़े नाम वाले निजी अस्पतालों में भी हेल्थ कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

लॉकडाउन में फंसे नवोदय विद्यालय के 23 छात्र पंजाब से मध्य प्रदेश पहुंचे, ली राहत की सांस

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अभी तक 23 अस्पतालों के 211 डॉक्टर व अन्य कर्मचारी कोविद-19 ( Covid-19 ) से संक्रमित हो चुके हैं। ध्यान देने की बात यह है कि 95 फीसदी संक्रमित कर्मचारी कोरोना उपचार करने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं।

सोमवार को ही पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल ( Max Hospital ) में 33 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इससे पहले साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भी हेल्थकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे। पटपड़गंज अस्पताल में एक नर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद बाकी स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच कराई गई थी। पहला मरीज डिस्चार्ज हो चुका है, जबकि बाकी 32 संक्रमित स्वास्थ्य कर्मचारियों को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है। 14 अप्रैल को मैक्स अस्पताल प्रबंधन ने अपने यहां आने वाले मरीज व स्वास्थ्य कर्मचारियों की कोरोना जांच अनिवार्य की थी।

जानकारी के मुताबिक मैक्स के 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर अब तक 2681 स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 61 संक्रमित मिल चुके हैं। इन सभी का उपचार साकेत स्थित मैक्स के मुख्य अस्पताल में चल रहा है। इनमें से अब तक 10 स्वास्थ्य कर्मचारी को छुट्टी मिल चुकी है।

Tamilnadu : कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का किया विरोध तो होगी 3 साल तक की जेल

दूसरी तरफ सोमवार को दिल्ली के जगप्रवेश अस्पताल में एक डॉक्टर और सफदरजंग अस्पताल में एक और नर्स संक्रमित मिली है। अब तक इन दोनों ही अस्पतालों में क्रमश: दो और नौ स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त मैक्स पटपड़गंज में 33, हिंदूराव में 1 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है। दिल्ली में कैट्स एंबुलेंस के दो कर्मचारी भी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के चिकित्सीय अधीक्षक समेत 60 स्वास्थ्य कर्मचारी क्वारंटीन हो चुके हैं। अब तक इस अस्पताल में 30 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अस्पताल को फिलहाल बंद कर दिया है।

कहां पर कितने कोरोना मरीज

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 8, सफदरजंग में 9, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में 26, महाराजा अग्रसेन में 6, सर गंगाराम में 3, मैक्स साकेत में 3, आरएमएल में 4, मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर, सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में 1, लोकनायक अस्पताल में 3, मूलचंद में 1, अपोलो अस्पताल में 2, लेडी हार्डिंग में 14, चरक पालिका अस्पताल में 1, बाबू जगजीवन राम में 59, जीटीबी में 3, जगप्रवेश अस्पताल में 2 डॉक्टर, आंबेडकर अस्पताल में 26, राजन बाबू टीबी अस्पताल और बत्रा अस्पताल में 1—1 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments