Breaking News

Coronavirus: महिला के मुंह पर 'कोरोना पान-पीक' थूकने वाला गिरफ्ता

नई दिल्ली। कोरोना ( Coronavirus ) जैसी महामारी के दौरान महिला के मुंह पर कोरोना पान ( Corona Pan-Peak ) कहकर उसकी पीक महिला के मुंह पर थूकने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सिरफिरे का नाम गौरव वोहरा (40) है। यह शर्मनाक घटना देश की राजधानी दिल्ली में घटी। पुलिस ने मुखर्जी नगर थाने में आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि यह घटना 22 मार्च, 2020 की है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: अंडरवर्ल्ड भी कोरोना से सहमा, व्यापारियों को नहीं आ रहे उगाही के फोन

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 22 मार्च को एक महिला ने थाना मुखर्जी नगर ने इस घटना को लेकर जानकारी दी थी। महिला ने शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके मुंह पर एक आदमी ने पान की पीक थूकी है। पान की पीक मुंह पर थूकने से पहले आरोपी ने कहा कि ले, यह कोरोना पीक है।

शिकायत में महिला ने बताया कि सिरफिरा आदमी सफेद रंग की स्कूटी पर सवार था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके इलाके में मौजूद सीसीटीवी फूटेज खंगाले, और आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस को स्कूटी के नंबर की डिटेल से पूरी जानकारी मिल गई।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: मुश्किल घड़ी में डॉक्टर्स की जिंदादिली, गाना गाकर शेयर की दिल की बात, देखें

जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम गौरव वोहरा पुत्र सुरेंद्र किशन वोहरा है, जो मॉडल टाउन थानांर्तगत गुड़ मंडी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने छापा मारकर आरोपी की स्कूटी दबोच लिया। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह विवाहित और दो बच्चों का पिता है। आरोपी दिल्ली के ही आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक कुकर फैक्टरी में नौकरी करता है। पुलिस ने आरोपी की सफेद रंग की स्कूटी होंडा एक्टिवा भी जब्त कर ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments