CM केजरीवाल-LG के साथ अमित शाह करेंगे आपात बैठक, दिल्ली हिंसा में अब तक सात की मौत
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ( NRC ) को लेकर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। विगत 22 जनवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद ( Jaffrabad ) में भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी तेजी से फैल रही है। सोमवार को कई इलाकों में जमकर उपद्रव मचाया गया, जो मंगलवार को भी जारी है। इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने अचानक आपात बैठक बुलाई है।
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ( Anil Baijal ), मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली हिंसा को लेकर गंभीर चर्चा हो सकती है और कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है। इधर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त कार्यलय में पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक चल रही है। जिन इलाकों में अभी भी तनाव बना हुआ है, वहां पुलिस फोर्स भेजी जा रही है।
वहीं, एहिताहतन के तौरा पर जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है। इसके अलाव दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को मौजपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता दिखा। फायरिंग मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर की गई। आरोपी शख्स पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था। उसने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की। पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा। वहीं, इस हिंसा में काफी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनका अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायलों में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। बीती रात उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments