दिल्ल्ली हिंसा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144, जानें अब तक की 10 बड़ी बातें
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में सोमवार को दिल्ली के कई इलाके में हिंसा हुई। उत्तर पूर्व दिल्ली के मौजपूर और जाफराबाद इलाके में विरोध प्रदर्शन ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। हिंसा उस समय ज्यादा भड़की जब CAA विरोधी और समर्थक आपस में भिड़ गए। हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक जवान समेत 7 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मंगलवार को भी जाफराबाद और बाबरपुर इलाके में हिंसा हुई। आइए 10 प्वाइंटर में जानते हैं दिल्ली हिंसा में अभी तक क्या कुछ हुआ-
1. सोमवार से शुरू हुई दिल्ली हिंसा अभी भी जारी है। मौजपुर, कबीर नगर और जाफराबाद में मंगलवार का दिन भी तनावपूर्ण बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक मौजपुर में सुबह-सुबह पत्थरबाजी हुई। वहीं, कुछ वाहनों को भी जला दिया गया।
2. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हिंसा में मारने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब तक पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
3. दिल्ली हिंसा को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे होगी।
4. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के प्रभावित इलाकों के विधायकों की तत्काल बैठक बुलाई है। यह बैठक केजरीवाल के आवास पर हो रही है।
5. वहीं, दिल्ली के करावल नगर में मंगलवार सुबह भी पत्थरबाजी और आगजनी की खबरें हैं। इसके अलावा ब्रह्मपुरा इलाके में दो गुटों में पथराव की ख़बर के बाद रैपिड ऐक्शन फोर्स (RAF) ने फ्लैग मार्च किया है।
6. दिल्ली हिंसा के कारण कई मेट्रो स्टेशन आज बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी इनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है।
7. अभी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त कार्यलय में पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक चल रही है।
8. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है। यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है। साथ ही दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
9. कल देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
10. जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग के पास देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए हैं। आग पर काबू पाने में तीन दमकल कर्मी घायल हो गए। इसके अलावा एक दमकल वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments