Breaking News

हैदराबाद डॉक्टर रेप मर्डर केस: गैंगरेप से पहले आरोपियों ने महिला के मुंह में जबरन उड़ेली थी शराब

नई दिल्ली। हैदराबाद में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या ( Hyderabad doctor Rape murder case ) का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। पूरे देश से इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है। वहीं, धीरे-धीरे इस घटना की सारी परते खुलती जा रही हैं कि चारों आरोपियों ने इस जघन्य अपराध को कैसे अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने डॉक्टर के साथ रेप करने से पहले घंटों शराब पी थी और उसे भी जबरन शराब पीलाने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में जन्मदिन मनाकर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप

रास्ते की थी रेकी

जांच में खुलासा हुआ है कि महिला को जलाने से पहले दो आरोपियों, शिव और नवीन ने नैशनल हाइवे 44 पर रास्ते की रेकी की थी। इसके बाद उन्होंने चट्टनपल्ली गांव में एक अंडरपास के नीचे शव को जलाया था। शिव और नवीन पीड़िता की स्कूटी से आगे चल रहे थे। वहीं, दो अन्य आरोपी ट्रक में शव के साथ थे। बता दें कि अंडर पास पर जलाने से पहले शिवा और नवीन ने दो से तीन दूसरी जगहें भी देखी थी।

सन्नाटा देखकर शव को लगाया आग

कई जगह देखने के बाद आखिर कार आरोपियों को ट्टनपल्ली गांव में एक अंडरपास मिला। यहां लोगों की भीड़ नहीं थी। चारों तरफ सन्नाटा देखकर शातिर बदमाशों ने शव को आग के हवाले कर दिया। शव को आग लगा कर वे वहां से फाग गए थे। लेकिन आरोपी अंडर पास फिर ये देखने आए थे कि शव पूरी तरह जली है या नहीं।

 

rape_2.jpeg

यह भी पढ़ें-मोबाइल ऐप और डार्क वेब से करते थे ड्रग सप्लाई, बेंगलूरु पुलिस ने ऐसे धरे

महिला को जबरन पीलाई थी शराब

जानकारी के मुताबिक, दरिंदों ने महिला को भी शराब पिलाने की कोशिश की थी। लेकिन पीड़िता ने पीने से मना कर दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता डॉक्टर का गायब मोबाइल फोन ट्रेस कर लिया गया है। लेकिन इस बारे में अभी तक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल फोन की जांच की जा रही है।

आरोपी की मां ने क्या कहा

रेप और निर्मम हत्या का खुलासा होने के बाद पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं चारों आरोपियों में से एक चिंताकुंला केशावुलु की माने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें जिंदा जला दो। जैसे उन्होंने डॉक्टर के साथ किया उनके साथ भी वही किया जाए। मेरे बेटे से साथ उसके सभी साथियों को फांसी दे दीजिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments