हैदराबाद गैंगरेप केस: नहीं होती यह हैवानियत, दो दिन पहले ही पुलिस के चंगुल से बच निकला था आरोपी
नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से पहले गैंगरेप और फिर बाद में उसकी निर्मम हत्या की घटना ने देश को झकझोर दिया है। इस घटना की गूंज संसद में भी सुनाई दी। आलम ये है कि इस घटना को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस मामले में चार आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान इस केस में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। लेकिन, अब जो खुलासा हुआ है कि उसने सबको चौंका दिया है।
पुलिस पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ वारदात के दो दिन पहले ही पुलिस के हत्थे ट्रक के साथ चढ़ा था। लेकिन, वह पुलिस के चंगुल से निकलने में वह कामयाब हो गया। लिहाज, इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई है कि आरोपी आरिफ बगैल लाइसेंस के पिछले दो साल से ट्रक चला रहा था। घटना से दो पहले पुलिस चेकिंग के दौरान वह पकड़ गया। बताया जा रहा है कि 24 नवंबर को महबूब नगर इलाके में पुलिस ने आरिफ को पकड़ा था। उसके पास ट्रक के वैध दस्तावेज नहीं थे और उसी ट्रक को वारदात में इस्तेमाल किया गया।
जानकारी के मुताबिक साल 2017 से ही आरोपी आरिफ बगैर वैध कागजात के यह ट्रक चला रहा था। घटना से दो दिन पहले आरिफ का ट्रक ईंटों से लदा हुआ था और इसमें नियमों से ज्यादा माल धुलाई की जा रही थी। ट्रक को RTO के अधिकारियों ने कर्नाटक से हैदराबाद के बीच महबूबनगर इलाके में पकड़ा था। लेकिन बाद में इस ट्रक को छोड़ दिया गया था। परिवहन अधिकारी शुरू में इस ट्रक को जब्त करना चाहते थे लेकिन फिर आरिफ ने अपने मालिक श्रीनिवास रेड्डी से फोन पर बात की और उसके कहने पर ही आरिफ ने ट्रक के इंजन से तार निकाल दिए। इसके बाद उसने अफसरों को ट्रक में खराबी आने की बात कही, अफसर भी अब ट्रक को सीज कर अपने साथ ले जाने में असमर्थ थे और उन्हें ट्रक छोड़ के जाना पड़ा।
वहां से अफसरों के जाने के बाद आरिफ इस ट्रक को महबूबनगर के पेट्रोल पंप पर ले गया जहां उसने ट्रक पर अपने दोस्त नवीन कुमार और चेन्ना केशवल्लु को बुलाया जो कि गैंगरेप की वारदात में शामिल थे। अब पुलिस शमसाबाद निवासी ट्रक मालिक रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने जा रही है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments