Breaking News

रणवीर को अब ऋतिक से हो सकती है जलन! पत्नी दीपिका ने सभी लोगों के सामने ऋतिक को लेकर कही इस तरह की बात

मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और टाइगर श्रॅाफ ( Tiger Shroff ) स्टारर 'वॅार' ( war ) देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 'वॅार' की तारीफ करते हुए ऋतिक रोशन की तुलना ‘डेथ बाय चॉकलेट’ नाम के चॉकलेट केक से की।

रणवीर को अब ऋतिक से हो सकती है जलन! पत्नी दीपिका ने सभी लोगों के सामने ऋतिक को लेकर कही इस तरह की बात

देशभर में प्रशंसक ऋतिक रोशन की फिटनेस और पर्सनालिटी के दीवाने हैं। अब इस फैन लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋतिक रोशन की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘ 'वॅार' में ऋतिक रोशन कॉर्नर हाउस के ‘डेथ बाय चॉकलेट’ की तरह लग रहे है। बस बता रही हूं...।’

रणवीर को अब ऋतिक से हो सकती है जलन! पत्नी दीपिका ने सभी लोगों के सामने ऋतिक को लेकर कही इस तरह की बात

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले फराह खान ( Farah Khan ) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ ( satte pe satta ) के रीमेक में ऋतिक और दीपिका के एक साथ आने की अटकलें सामने आई थीं। हालांकि फिर ऋतिक ने इस फिल्म के करने से इनकार कर दिया।

अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस एसिड अटैक विक्टिम पर आधारित फिल्म 'छपाक' ( chapaak ) में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ( Meghna Gulzar ) ने किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments