धराली में जहां आई तबाही... वहां से देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

पहाड़ों से आए मड फ्लो ने धराली गांव और हर्षिल के आर्मी कैंप को तबाह कर दिया है. इस मड फ्लो में गीली मिट्टी के साथ बड़ी चट्टानें भी थीं, जिसने रास्ते में आने वाली हर चीज को तोड़ दिया. हर्षिल घाटी में भारतीय सेना का कैंप पूरी तरह मलबे में मिल गया है.
No comments