सर्दियों में ट्रेन एक घंटा से ज्यादा लेट होने पर रेलवे भेजेगा संदेश, मोबाइल नंबर देने वालों को मिलेगा लाभ
नई दिल्ली। सर्दियों का असर अब आवगमन के साधनों पर दिखने लगा है। खासकर कोहरे की वजह से ट्रेनें अभी से लेट होने लगी हैं। कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने पर रेलवे ने यात्रियों के मोबाइल पर मेसेज भेजने की योजना बनाई है। ट्रेन के एक घंटे से अधिक देरी होने पर मोबाइल पर संदेश भेजकर यात्रियों को सूचित किया जाएगा।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की छोटी-बड़ी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करता है। उसी कड़ी में यह भी है। ठंड का मौसम शुरू हो गया है। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो जाती है।
महाराष्ट्र: उद्धव सरकार की दूसरी अग्निपरीक्षा आज, विधानसभा के स्पीकर का होगा चुनाव
इस सुविधा का लाभ उसी को मिलेगा, जिसने ट्रेन में आरक्षण कराते समय अपना मोबाइल नंबर अंकित किया होगा। इस नंबर को सिस्टम में फीड कर दिया जाएगा।
हैदराबाद रेप केस: भीड़ ने की थाने में घुसने की कोशिश, पुलिस पर चली चप्पलें
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसके अलावा रेलवे कोहरे के लिए ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगा रहा है। जिससे लोको पायलट तक ऑडियो-वीडियो के माध्यम से सिग्नल की जानकारी पहुंचेगी। इससे यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें भी सूचना मिलती रहेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments