आतंकियों के कहर से तड़पते देशवासियों की दास्तान लेकर आ रहे हैं जाॅन, फिल्म 'अटैक' इस दिन होगी रिलीज
बॅालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ( John Abraham ) स्टारर फिल्म 'अटैक' ( attack ) 14 अगस्त, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के जरिए जॉन एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। पेन स्टूडियोज, अजय कपूर और जॉन अब्राहम के होम प्रॉडक्शन तले बनने जा रही इस फिल्म को लेकर एक्टर बताते हैं कि 'अटैक' एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है जिसकी स्टोरीलाइन और जॉनर मुझे पसंद आया।
यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी जिससे लोगों में इसकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। जेए एंटरटेनमेंट के जरिए हमारी कोशिश है कि हम मनोरंजन करने के साथ ही लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाएं।'
'अटैक' ( attack ) की कहानी
गौरतलब है कि इस फिल्म को नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी भी राज ने लिखी है। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है जिसमें आतंकवादियों द्वारा होस्टेज बनाए जाने के कारण पूरा देश घुटनों पर जाता है। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments