केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर चोरी, आरोपी ने चुराए कई अहम दस्तावेज

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर में चोरी की खबर सामने आई है। हालांकि पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीयूष गोयल के मुंबई स्थित आवास पर काम करने वाले एक नौकर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
घटना की जानकारी होने पर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसको दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
राम विलास पासवान ने अमिताभ से कहा, सच बोलने पर सेलिब्रिटी को कोई खतरा नहीं
Mumbai: Police has arrested a man, Vishnu Kumar Vishwakarma, accused of committing theft on May 16 at the residence of Union Minister Piyush Goyal. The accused is in judicial custody now. #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/P6DvrYlJAl
— ANI (@ANI) October 2, 2019
इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से पीयूष गोयल के घर से चुराए गए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से एक सेल फोन बरामद हुआ है, जिसमें रेलवे और वित्त मंत्रालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पाए गए हैं।
खास बात यह है कि आरोपी ने इन दस्तावेजों को तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेज रखा था। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
पुलिस का मानना है कि आरोपी कुछ लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहा था।
हरियाणा: कांग्रेस ने जारी की 84 उम्मीदवारों की सूची, अशोक तंवर का नाम गायब

सांसद राकेश सिन्हा का बयान- आज महात्मा गांधी जिंदा होते RSS में ही होते
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें घर में चोरी की जानकारी उस समय लगी जब पिछले महीने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का परिवार को कुछ सामान गायब मिला।
पुलिस के अनुसार यह घटना 16 से 18 सितंबर के बीच की बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान विष्णु कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
हालांकि आरोपी पिछले 3 सालों से पीयूष गोयल के घर पर काम कर रहा था।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments